बेखौफ बदमाश…शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार ने झपटी चेन
पुलिस ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में गश्त बढ़ाई गई है, और लोग बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। आज ही यह घटना हो गई।
हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आज शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक बदमाश फरार हो गए। लेकिन यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना शिवालिक नगर के लीलावती हॉस्पिटल के पास की है। पुलिस ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में गश्त बढ़ाई गई है, और लोग बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। ऐसे में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
More Stories
राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में शामिल होने देहरादून पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर
उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत हुआ सीएचसी चौखुटिया, सरकार ने दी 50 बेडेड अस्पताल की मंजूरी, शासनादेश जारी
सांसद बलूनी की कोशिश, गढ़वाल मे मोबाइल नेटवर्क के डार्क जोन की होगी पहचान नए लगेंगे टॉवर