October 16, 2025

गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम से सीएम धामी ने अस्पताल जाकर मुलाकात की , हाल चाल जाना

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी भ्रमण के दौरान हल्द्वानी के एक चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम से मुलाकात की ।

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय पहुंचकर विधायक श्री फकीर राम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उपचार की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को विधायक श्री फकीर राम के उत्तम उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

About The Author