थाना रायपुर*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 12-10-25 को चूना भट्टा रायपुर के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अजय साहनी को लगभग 04 लाख रू0 मूल्य की 12.81 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो चूना भट्टा रायपुर का निवासी तथा आटो चलाने का कार्य करता है। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में अभियुक्त स्मैक बेचकर जल्द पैसा कमाने की फिराक में था। इससे पूर्व ही अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
अजय साहनी पुत्र रंजीत साहनी निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 25 वर्ष
*बरामदगी:*
12.81 ग्राम स्मैक
*(अनुमानित मूल्य 04 लाख रू0)*
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 राजीव कुमार, चौकी प्रभारी मयूर विहार
2- हे0का0 दीपप्रकाश
3- हे0कां0 नरेंद्र पुरी
4- कां0 प्रेम पवार
5- कां0 मनोज
6- कां0 धीरेंद्र
More Stories
राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़ : रेखा आर्या
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरी-केदारनाथ में की पूजा-अर्चना, बीकेटीसी को किए दिए 10 करोड़ रुपये
वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 01 वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार