October 16, 2025

पीड़ित नाबालिग की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने वालों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दून पुलिस ने दर्ज कराया अभियोग

कोतवाली ऋषिकेश*

 

दिनांक 30.9.2025 को नाबालिक पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0 अ0सं0 : 472/ 25 धारा : 65(2), 351(3) BNS तथा धारा : 5(m)/6 pocso अधिनियम के अंतर्गतme esपंजीकृत कर तत्काल दिनाँक : 01-10-25 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार सुद्धोवाला में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व विवेचना जारी है ।

उक्त प्रकरण में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त प्रकरण से संबंधित पीड़ित नाबालिक की फोटो, वीडियो उसकी पहचान सहित प्रसारित की गई है। जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनy द्वारा पोक्सो एक्ट व बीएनएस के अंतर्गत उक्त संवेदनशील प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए,प्राप्त निर्देशों के क्रम में तत्काल उक्त सभी व्यक्तियों जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर की गई थी उन सबके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर विवेचक द्वारा मु0अ0सं0 : 475/25 धारा : 23(4) पोक्सो एक्ट तथा धारा 72 BNS का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

About The Author