गोपेश्वर (चमोली)। भराड़ीसैण विधानसभा भवन में मंगलवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। इसके चलते संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर कड़ी रोक रहेगी।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मंगलवार से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की। इस दौरान डीएम ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को निर्देश दिए कि मानसून सत्र की अवधि में सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त रहनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था पर खासतौर पर फोकस रहना चाहिए। किसी भी सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने ब्रीफिं्रग के दौरान कहा कि पुलिस बल को विधानसभा के मानसून सत्र जैसे संवेदनशील अवसर पर पूर्व की भांति इस बार भी अपनी ड्यूटी का बेहतर निवर्हन करना होगा। उन्होंने ड्यूटी के दौरान मुस्तैद, संवेदनशील व सर्तक रहने तथा मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
भगत दा से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी
फर्जी कागजात के जरिये रजिस्ट्री कर ठगे 60 लाख, पुरोला से गिरफ़्तार
गौचर पुलिस की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मिला समय पर उपचार