October 21, 2025

दीपावली की रात को कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट मे भीषण आग लग गई

दीपावली की रात को कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट मे भीषण आग लग गई.बताया जा रहा है कि दीपावली की आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट रेस्टोरेंट की छत पर जा गिरा,जिसके बाद यह

भीषण हादसा हुआ.इस से मैं पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हों गया,जिससे रेस्टोरेंट के स्वामी को लाखों का नुकसान हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरवरी की गाड़ियों ने आज को आसपास फैलने से पहले ही बुझा दिया उधर दूसरी ओर

इस घटना पर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट स्वामी के हुए नुकसान की भरपाई के लिए जल्द प्रयास किए जाएंगे

About The Author