October 17, 2025

अल्मोड़ा जिले मे भी 2 सितंबर क़ो स्कूल रहेंगे बंद

भारता मौराम विज़ान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 01 रितम्बर 2025 को 01 बने जारी मौसम पूवान्मान के अनुसार चिगाके 01 सितम्बर 2025 से दिनांक 02 सितम्बर 2025 तक देहरादन, रूद्रप्रयाग उत्तरकाशी, टिहरी, चगोली बागेश्वर जनपदों में कही कही भारी से बहुत भारी वर्षा ागर्जन के राथ आकाशीय बिजली वमने४वर्षा के अति तीव रा अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी पुर्ानुमान क अनुसार अतिवृष्टि कें कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये थथा भूरखलन. त्वरित बाढ, बोल्डर गिरना, जल भराव, ‘सडक बन्द आदि धटनाथें धटित हो राकती है किरी भी प्रकार की अप्रिय धटना होने के दृष्टिगत जनपद क समरत शारसकीथ, अर्द्शारीथ एवं मिजी विधालयों (कक्षा 01 रो2 तक संवालित समरत शैक्षभिक संसथानो) एव समरत आंगनबाडी केंद्रोंगें दिनांक 02 सितग्बर 2025 को 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णथ लिया गया हे।

अ्तः गौसं” विभाग द्वारा जारी अलरट को देखते हुयथे विनांक ०2 सितम्बर (मंगलवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (क्षा 0 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्र बंद रेंग। गुख्य शिकष।धिकारी, अलोडा एवं जिला कार्थक्रम अधिकारी, अल्पोडा को मि्ेशित किया जाता हैं कि उपरोक्त समरत शैक्षिक संरथानों एवं आंगनबाडी केंन्रो ें उक्त आयेश का अपुपालन कराना सुनिष्वित करायेंे। विचलन की दशा में रा्बन्धित के विरूद्ष कार्थवाही अगलँ गें लायी जायथेगी।

About The Author