निदेशक, भारत मौराम विज्ञान विभाग़ मौसाम विज्ञान कंन्र. देहरादून दारा दिनांक 01.092025 की दोपहर 0100 यषं हेतु ‘अलर्ट” जारी किया गंया है जिसासँं जनपद अन्त्ंत सेत्रोंें गर्जन के साथ आकाशीय विजली भारी से एवेवर्यी ळे बजे जारी किए गए मौसम एूरनुमान के अनुसार जनपद नेगीताल में दिनांक ०2०9२०2५ को कही-कही चमकने वहुत मारी अतितीबं से अत्यन्त ती्र दौर होने की सम्मावना व्यक्त की गई है। वर्तमान में जनपद कं समरत (पर्वतीय एवं मंदानी) म्त्रोँं में कहीं-कहीं वर्षां। भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप जनपद क्षेत्रान्तर्गत नदियों / नालों गधेरों, में तेज जल’ प्रवाह होने एवं संवेदनशील सथलों में भू-रखलन होने की सम्भावना है, जिसाे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तदक्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक-02.09.2025 (मंगलवार), को जनपद के समरत शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समरत आंगनवाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलट को देखते हुए दिनांक-02.09.2025 (मंगलवार) की जनपद नैनीताल क्ेत्रान्त्गत समरत शासकीय, अर्दशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शै्षणिक संरथाओ) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहंे। उक्त आदेश हन आवासीय रौ्षणिक संस्थाओं एवं विद्यालयों पर लागू नही होगा, जहॉँ छत्र-छात्राओं हेतु रौ्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध है। विद्यालयों में शिश्षकों एवं कार्यालय स्टाफ को अत्यन्त आवश्यकता की रिथति में विद्यालय बुलाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्णय ले सकंगे, दूरस्थ केत्रों से आने वाले शिक्षकों एवं स्टाफ कोंँ अनावश्यक वि्यालय न बुलाया जाए। मुख्य शिक्षािकारी, नैनीताल एवं जिला कार्यकरम अधिकारी, नैनीताल को निरदैंशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शै्षणिक संसथाओं एवं आंगनवाडी केन्द्ों ें उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूदध आवश्यक कार्यवाही अमल मेंलाई जाएगी।
More Stories
जल्द कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होंगे घोषित हुई ये महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली में सांसद त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की भेंट
आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ