October 17, 2025

उत्तरकाशी – लमगाँव बेलक पास में घायल ट्रैकर को SDRF टीम ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

दिनांक 10 सितम्बर 2025 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उजेली क्षेत्रांतर्गत लमगाँव बेलक पास में एक ट्रैकर घायल होकर चलने में असमर्थ हो गया है। सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट उजेली से आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम ने लगभग 10 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की।टीम द्वारा आज दिनांक 11 सितम्बर 2025 को घायल ट्रैकर को स्ट्रेचर के माध्यम से दुर्गम मार्ग होते हुए सुरक्षित कमद गाँव लाया गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से ट्रैकर को अस्पताल पहुंचाया।

About The Author