October 17, 2025

अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 02 नशा तस्करों ( 01 महिला, 01 पुरूष ) को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली डोईवाला*

 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 15/09/2025 को कुआंवाला, हर्रावाला के पास से 02 नशा तस्करों मौ० जावेद पुत्र मो० मुश्ताद को 02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजे तथा पुष्पा पत्नी दिनेश को 02 किलो 10 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी मे प्रयुक्त मो0सा0 सं0- UA07H-2090 को सीज कर कोतवाली डोईवाला पर दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- मौ० जावेद पुत्र मो० मुश्ताद निवासी ग्राम बरड़, थाना प्लासी, जिला अरेरिया, बिहार, हाल किराएदार इस्लाम मिया विस्थापित भानिया वाला, डोईवाला, उम्र -30 वर्ष

2- पुष्पा पत्नी दिनेश निवासी राजीव नगर केशव पूरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष

 

*बरामदगी विवरण*

 

1- मौ० जावेद से 02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा

2- पुष्पा से 02 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा

3- तस्करी मे प्रयुक्त मो0सा0 सं0- UA07H-2090

 

*पुलिस टीम*

 

1- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण, चौकी प्रभारी हर्रावाला

2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

3- कानि0 रविन्द्र टम्टा

4- कानि0 विकास रावत

5- कानि0 दिनेश रावत

6- म0का0 बबिता रावत

7- कानि0 आशीष शर्मा (SOG)

About The Author