थाना सहसपुर*
मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सहसपुर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 04/09/2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला चौक से कुल्हाल की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से एक अल्टो कार HP 08 AA 0250 में सवार 02 अभियुक्तों 01-चतर सिह पुत्र रतिराम तथा 02-मंजीत राणा पुत्र मोती सिंह को 01 किलो 605 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार को सीज़ किया गया।
पूछताछ का विवरण*
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं तथा उक्त चरस उन्होंने अपने ही गांव के राजेन्द्र नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाये थे, जिसे वह देहरादून में नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राजेन्द्र सिह की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- चतर सिह पुत्र रतिराम निवासी ग्राम मझगांव पी०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र- 35 वर्ष।
2- मंजीत राणा पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम धार पो०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
*नाम पता वाछित अभियुक्त*
1- राजेन्द्र सिह पुत्र नामालुम निवासी ग्राम धार पो०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश।
*बरामदगी*
1- 01 किलो 605 ग्राम अवैध चरस
*( अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 20 हज़ार रुपये)*
2- ऑल्टो कार HP 08 AA 0250
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट, कोतवाली सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत
3- उ0नि0 विवेक कुमार राठी, चौकी प्रभारी धर्मावाला
4- का0 सचिन कुमार
5- का0 संदीप कुमार
6- का0 नरेश पंवार
7- का0 जितेंद्र कुमार ( एसओजी)
More Stories
जल्द कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होंगे घोषित हुई ये महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली में सांसद त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की भेंट
आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ