वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों तथा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव के उपाय के संबंध में जागरूक किये जाने हेतु वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में साइबर सेल तथा एएनटीएफ शाखा देहरादून द्वारा सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सेलाकुई विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा को शान्त किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व साइबर क्राईम सेल तथा एएनटीएफ टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जागरूकता कार्यक्रम अभियान लगातार जारी है।
More Stories
भगत दा से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी
फर्जी कागजात के जरिये रजिस्ट्री कर ठगे 60 लाख, पुरोला से गिरफ़्तार
गौचर पुलिस की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मिला समय पर उपचार