कोतवाली सहसपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्धो के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में आज दिनांक 28-09-2025 को पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत रामपुर, शंकरपुर आदि स्थानों में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारो का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अनियमितता पाये जाने तथा किरायेदारो का सत्यापन न कराने वाले 10 व्यक्तियो का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 1,00,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 05 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 1250 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।
*कार्यवाही का विवरण:-*
1- कुल सत्यापन – 150
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 10
3- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना – 01 लाख 00 हजार रू0
4- थाने पर लाये गये संदिग्धों की संख्या – 05
5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या – 05
6- वसूला गया जुर्माना – 1250 रू0
More Stories
जल्द कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होंगे घोषित हुई ये महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली में सांसद त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की भेंट
आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ