October 17, 2025

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया उफान, बादल फटा, सीएम धामी ने DM क़ो दिए निर्देश

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार में गदेरे ने मचाया उफान, लोगों ने बादल फटने की आशंका जताई।

 

उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि से गदेरे उफान पर

 

उत्तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव में गदेरे उफान पर

सियोरी, मुराड़ी खड्ड उफान में

 

कुछ वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त

 

नौगांव बाजार के बीच खड्ड भी उफान पर

 

कई मकान है खतरे की जद में

 

एतिहातन मकान में रहने वालों ने मकान किये खाली

 

Ndrf, sdrf और पुलिस प्रशासन मौके पर

 

अभी तक किसी के हताहत नही होनी की है सूचना

 

 

 

 

 

नौगाव में जमकर हुई बारिश

 

जौनसारी खड्ड मे जमकर आया पानी

 

जान बचाकर लोग भागे

 

गाड़ियां बही

जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।

 

प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।

About The Author