August 29, 2025

हाफीज/इमाम पर लगे गंभीर आरोप नाबालिक किशोर के पिता ने थाना झबरेड़ा में दी शिकायत

हाफीज/इमाम पर लगे गंभीर आरोप

 

नाबालिक किशोर के पिता ने थाना झबरेड़ा में दी शिकायत

 

दुष्कर्म एवं बताने पर जान से मारने की धमकी देने का है इल्जाम

पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

मामला थाना झबरेड़ा क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने खाताखेडी बड़ी मस्जिद के हाफीज/ इमाम नासिर पर पढ़ाई के दौरान अपने (शिकायतकर्ता के) नाबालिग बेटे को कमरे में ले जाकर उससे जबरन दुष्कर्म करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

मदरसे से जुड़े इस गंभीर मसले में पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले इमाम को चौबीस घंटे के भीतर दबोच लिया। शिकायत पुलिस तक पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में था। विधिक कार्यवाही जारी है।

 

🔹पकड़ा गया आरोपी- नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार।

About The Author