October 17, 2025

इस बार उत्तराखंड में आयी आपदा ने राज्य के कई क्षेत्रों को बड़ा नुक़सान पहुंचाया, सुनिए सीएम धामी ने क्या कहा

इस बार उत्तराखंड में आयी आपदा ने राज्य के कई क्षेत्रों को बड़ा नुक़सान पहुंचाया है कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटना से जान माल का भारी नुक़सान हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आपदा से आयी घटनाओं के नुक़सान का आंकलन किया जा रहा है इस बार भारी बारिश से मुख्य सड़कों और मुख्य पुलों को नुक़सान पहुँचा है आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए विभाग कार्यरत है

ग़ौरतलब है कि आपदा से उत्तराखंड के कई इलाकों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह से सहयोग कर रही है केंद्र की और से भी राज्य में हुए नुक़सान को लेकर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आपदाग्रस्त इलाकों में जनजीवन को सुचारु करने के लिए लगातार कार्य कर रही है केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार को भरोसा दिलाया है कि हर तरह से केंद्र की ओर से राज्य की मदद की जाएगी

About The Author