एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 का परिणाम दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 को घोषित किया गया है, जिसके क्रम में पदवार श्रेणीवार / उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् हैं-
i) पदनाम समेकित पदः 1. डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग) (पदकोड-01), 2. पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) (पदकोड-02), 3. वित्त अधिकारी / कोषाधिकारी (वित्त विभाग) (पदकोड-03). 4. सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग) (पदकोड-06), 5. राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग) (पदकोड-07), 6. सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग) (पदकोड-08), 7. कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग) (पदकोड-09), 8. जिला समाज कल्याण अधिकारी, (समाज कल्याण विभाग) (पदकोड-11)
More Stories
जल्द कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होंगे घोषित हुई ये महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली में सांसद त्रिवेन्द्र ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की भेंट
आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ