October 16, 2025

वृद्ध जागेश्वर क्षेत्र को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में किया जाएगा विकसित: डीएम

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय मंगलवार को वृद्ध जागेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर समिति की ओर से निर्मित यज्ञशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जनपद वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

 

 

 

जिलाधिकारी ने यज्ञशाला बनाए जाने के लिए मंदिर समिति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है तथा आध्यात्मिक महत्व वाला है यहां आकर एक दिव्य अनुभूति होती है। कहा कि इस क्षेत्र को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित किए जाने के लिए कार्य किया जाएगा।

 

 

 

डीएम ने कहा कि मंदिर के विकास और पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर के आस पास के क्षेत्र में सरकारी जमीन की उपलब्धता का पता लगाया जाए, जिससे यहां पार्किंग एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए निर्माणकारी कार्य किए जा सकें। इस दौरान तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत मंदिर समिति के सदस्य एवं पुजारी मौजूद रहे।

About The Author